साइबर सेल ने करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का किया भंडाफोड़.

Spread the love

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने विदेशी नागरिकों से करोडों रुपये ठगने वाले दो कॉल सेंटर्स का भंडाफोड़ किया है. उत्तम नगर में एक ही बिल्डिंग में दो बड़े कॉल सेंटर चलाए जा रहे थे. इन कॉल सेंटर्स के माध्यम से एप्पल स्पोर्ट, मैक कैफे स्पोर्ट एंटी वायरल और सोशल सिक्युरिटी के नाम पर विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये ठगे जा रहे थे. DCP साइबर सेल अनियेश राय के मुताबिक, इन कॉल सेंटर्स के जरिए विदेशों में बैठे नागरिकों को वॉइस नोट्स भेजे जाते थे, जिसमें US ड्रग्स इंफोर्समेंट के नाम पर धोखाधड़ी की जाती थी. इस गैंग के 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विदेशों में बैठे लोगों को फंसाने के लिए POP UP मैसेज भेजते थे, जिसमें कहा जाता था कि आपकी डिवाइस हैक कर ली गई है. बाद में इसके ही सॉल्यूशन के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जाता था. कभी एप्पल तो कभी मैक कैफे स्पोर्ट के नाम पर जालसाजी की जा रही थी. पुलिस ने कॉल सेंटर चलाने वाले अन्य लोगों के साथ इस गैंग के मास्टरमाइंड क्षितिज बाली अभिषेक और धनन्जय नेगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. DCP अनियेश राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान पता चला कि इस कॉल सेंटर से कई विदेशी नागरिक भी जुड़े हुए थे. इस सेंटर के जरिए लोगों से 2 हजार से 3 हजार डॉलर तक वसूले जाते थे. यह गैंग, कॉलर्स को गिफ्ट्स कार्ड और लुभावने ऑफर भी देता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *