रणजी ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त से दिल्ली को मिले तीन अंक

Spread the love

रायपुर। रणजी ट्रॉफी में ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच 11 – 14 अक्टुबर के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय स्टेडियम, रायपुर में दिल्ली टीम के विरुद्ध खेला गया। जिसमें छत्तीसगढ़ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। नवदीप सैनी के तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी मौजूदा सत्र के पहले मैच में छत्तीसगढ के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल कर लिए। अनुभवी जोंटी सिद्धू के दूसरे प्रथम श्रेणी शतक की मदद से दिल्ली ने पहली पारी में बढ़त बनाई। छत्तीसगढ के 243 रन के जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 357 रन बनाए थे। बिना किसी नुकसान के 33 रन से आगे खेलते हुए छत्तीसगढ ने 60 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बनाए जब दोनों कप्तानों ने कोई नतीजा नहीं निकलता देख ड्रॉ पर सहमति जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *