पूरे नवरात्रि माता रानी के दरबार में मन्नतें मांगने श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़
बरौद उपक्षेत्र में हवन-पूजन एवं कन्या भोज के साथ नवरात्रि पूजा संपन्न
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। एसईसीएल के बरौद उपक्षेत्र आवासीय कालोनी में शक्ति के आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आस्था और विश्वास में डूबे श्रद्धालुओं ने अद्भुत आनंद का अनुभव किया और मातारानी से क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। नवरात्रि की पहली संध्या अर्थात गोधूली बेला में विशाल पंडाल से मां भगवती के जयकारे के बीच बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा कुरकुट नदी पहुंची , वहां से कलश में जल लाकर उसे मातारानी के भव्य पंडाल में स्थापित किया गया और विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ आदि शक्ति मां शेरों वाली को विराजित कर पूजा-आराधना शुरू की गई। विदित हो कि एक दशक पहले मजदूर नेता द्वय गनपत चौहान एवं मो. आलम के सेवाकाल के दौरान आरंभ की गई मातारानी की पूजा अर्चना अब नई पीढ़ी के द्वारा विस्तार दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। अबकी बार नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक पूजा होने से भक्त जनों ने अपार उत्साह और भक्ति में डूबने का सुखद अनुभव महसूस किया। इस दौरान शारदीय नवरात्रि के पूरे नौ दिनअर्थात एकम से नवमी तक मातारानी के भक्तजन मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर मुरादे मांगी।
उपक्षेत्रीय प्रबंधक के हाथों सम्मानित हुए प्रतिभागी
नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ दिनों तक आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक समारोह गरबा नृत्य , प्रहसन , गीत संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन कर दुर्गा पूजा समिति ने बरौद बिजारी उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद राय के हाथों पुरस्कार का वितरण संपन्न कराया। अतिथि से सम्मानित होकर सभी विजेता प्रतिभागी बड़े प्रसन्न थे।
कोराके कार्यक्रम में श्रोताओं के दिलों तक पहुंची स्वर कोकिला सुजाता की आवाज
बरौद उपक्षेत्र की प्रथम सम्मानित महिला सदस्य सुजाता राय के सुर -ताल और छंद के बीच बेहतर सामंजस्य और शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी। सुजीता के पुराने गीतों की आवाज लोगों के दिलों पहुंची और उपक्षेत्र में ऐसी समां बंधी कि तालियों की गड़गड़ाहट की अनुगुंज होने लगी। बरौद के इतिहास में पहली दफे एक स्वर कोकिला देखने और सुनने को मिली दर्शकों ने जिनके कंठ की सराहना करते हुए गायकी का शौक रखने वालों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत कहा !
हो रही दुर्गा पूजा समिति की सराहना
उपक्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद राय ने पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी सदस्यों को मंच पर आमंत्रित कर जिनकी कड़ी मेहनत से और एक टीम भावना लिए काम कर माता रानी की अराधना कर उपक्षेत्र में भक्ति मय माहौल के रूप में परिवर्तित करने के लिए जिनके सम्मान में तालियां बजवाई उन्होंने कहा कि माता की अराधना एक उत्सव जैसा था हम सभी लोग एक जगह एकत्रित हो एकजुट हुए और कमियों को दूर किये माता रानी हम सबों को सुख शांति व समृद्धि दे यही कामना करता हूं उन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से माता की अराधना में सहयोग करने वालों का आभार भी व्यक्त किया!