केशकाल महाविद्यालय में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम

Spread the love

केशकाल। शासकीय स्वर्गीय महेश बघेल स्नातकोत्तर महाविद्यालय केशकाल में दिनांक 09/10/2024 को केशकाल पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल श्री अंकित चौहान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री और महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सोनवानी जी व समस्त महाविद्यालयीन प्राध्यापक,समस्त छात्र – छात्राएं साथ ही व्यवहार न्यायलय में पदस्थ विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी श्रीमती मनीषा तिवारी उपस्थित रहे ।साइबर सेल नोडल डीएसपी सतीश भार्गव के नेतृत्व में आये उपनिरी अमिताभ खांडेकर ने बताया की कैसे आजकल व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का उपयोग करके ऑनलाइन ठगी हो रहा है, इसका कारण सिर्फ अपनी वक्तिगत जानकारी बिना जांच के किसी अन्य व्यक्ति को साझा करना है। उन्होंने बताया की अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड , एटीएम नंबर, पैन कार्ड, ओटीपी इत्यादि जैसे जानकारी किसी भी व्यक्ति को बिना जानकारी के नहीं भेजना है, इससे ऑनलाइन ठगी का संभावना अत्यधिक हो जाता है। इस प्रकार से एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह ने भी साइबर से संबंधित विभिन्न सारी जानकारियां दिया। इस अवसर पर केशकाल पुलिस के द्वारा साइबर क्राइम से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया, और नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सभी को प्रेरित करने का प्रयास किया गया।थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा साइबर अपराध के साथ साथ महिला संबधित अपराध नशा मुक्ति, अभिव्यक्ति एप्प व यातायात के सम्बद्ध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से साइबर सेल नोडल श्री सतीश कुमार भार्गव, एसडीओपी भूपत सिंह , थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल,सब इंस्पेक्टर अभिताभ खंडेकर, सहायक उप निरीक्षक सगरबती सोरी, आरक्षक मनोज पोयाम, बीजू यादव, थाना स्टॉप महिला प्र आर माधुरी रावटे महिला आर शशिकला देवांगन आर दिनेश मरकाम,महाविद्यालय के प्राचार्य सोनवानी एवम् साथी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *