छत्तीसगढ़ ने केरल को 171 रन से हराया; विवेक, विकल्प और प्रथम ने खेली अर्धशतकीय पारी

Spread the love

वीनू मांकड़ ट्रॉफी

vikalp tiwari- 59 runs and 2 wickets

रायपुर। बीसीसीआई की ओर से मेंस अंडर-19 वीनू मांकड वन डे ट्रॉफी 2024 का आयोजन 4 अक्टूबर से जारी है। प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा वन डे मैच मंगलवार को हैदराबाद में हुआ। जिसमें केरल अंडर-19 टीम के विरुद्ध छत्तीसगढ अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये सधी हुई शुरूआत की तथा निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 293 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से कप्तान विवेक यादव ने नाबाद 59 रन तथा विकल्प तिवारी ने 59 रन बनाये। साथ ही प्रथम जाचक ने 50 रनों का योगदान दिया। केरला अंडर 19 टीम की ओर से अल्ताफ ने 3 विकेट तथा केविन ने 2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला अंडर-19 की टीम 40.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पायी। केरला के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके तथा निरंतर अंतराल में आउट होते गये। केरला की ओर से सौरभ ने सर्वाधिक 23 रन बनाये। छत्तीसगढ़ ने सधी हुयी गेंदबाजी से केरला के बल्लेबाजों को बांधे रखा तथा निरंतर अंतराल में विकेट लेते रहे। छत्तीसगढ की ओर से फैज खान ने 3 विकेट, विकल्प तिवारी एवं साहिल रजत शरीफ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ ने मैच 171 रनों के बडे अंतराल से जीत लिया।

vivek yadav 59 runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *