गौ विज्ञान परीक्षा से बच्चों में पुस्तकीय ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा का होगा विकास
चारामा। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए शासकीय रघुराज सिंह देव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानापोड़ लखनपुरी में बच्चों को गौ सेवा गतिविधि विभाग संयोजक उत्तम साहू और जिला संयोजक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गौ हमारी माता है जिसे वर्तमान परिस्थिति में सिर्फ पूजन करते हैं पालन बहुत कम कर रहे हैं गाय के गोबर से लेकर दूध हमारे जीवन के दैनिक उपयोगी है। गौ माता के जन्म से लेकर मृत्यु के बाद भी उनके अंग काम आता है। जिसके घर में गौमाता रहते है हिन्दू तैतीस कोटी देव देवी विराजमान रहते है और तन मन धन से समृद्ध रहते हैं।गौ विज्ञान परीक्षा पहली बार राज्य के प्रत्येक जिला में शैक्षिक संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाकर सुचारू रूप से संचालन किया जाना है। परीक्षा पंजीयन 7सितम्बर से 15अक्टूबर तक है।यह परीक्षा 11दिसंबर 2024 को अयोजन होना है जिसके प्रभारी संस्था के प्राचार्य होंगे। सहभागी सभी प्रतिभागियों को गौ ग्रंथ,परीक्षा सम्मिलित प्रमाण पत्र और उचित स्थान हासिल करने वाले को ब्लॉक ,जिला और प्रांतीय स्तर पर उचित पुरुस्कार भी दिया जायेगा । बच्चों ने ध्यान से सुनकर प्रतिपुष्ट भी किया।संस्था के प्रभारी प्राचार्य ठाकुर मैडम, पंजीयन प्रभारी सरिता निर्मलकर और शिक्षक उपस्थित रहे।