घरघोड़ा में धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती
घरघोड़ा ( गौरी शंकर गुप्ता )। में महाराज अग्रसेन की जयंती घरघोड़ा के समस्त अग्र बंधुओं के द्वारा धूमधाम के साथ मनाई गई घरघोड़ा के गायत्री मंदिर प्रांगण से क्षेत्र के समस्त अग्र बंधुओं के द्वारा डीजे गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालते मनाई गई अग्र बंधुओं द्वरा विगत 30 सितंबर से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किया गया था जिसमे बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया एवं समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया आपको बताना चाहेंगे कि अग्रसेन महाराज का जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वें भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा में हुआ था जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिवस को अग्रसेन महाराज जयंती के रूप में मनाया जाता हैं।
अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन के वंशज समुदाय द्वारा अग्रसेन महाराज की भव्य झांकी व शोभायात्रा नकाली जाती हैं घरघोड़ा के अग्रसेन महाराज का पूजा पाठ व आरती काली मंदिर के महाराज श्री महेन्द्र पंडा के पुत्र श्री श्याम बाबा शिश सेवक अजय महाराज के मंत्र से अग्रसेन महाराज जी की आरती पुष्पांजलि किया गया अग्र बंधुओ का जुलूस गायत्री मंदिर आए निकल कर जय स्तंभ चौक , न्यू बस स्टैंड होते हुए सूरज राइस मिल पहुंची जहां अग्रवाल समाज के वरिष्ठ जानो का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त युवाओं को गोविंद अग्रवाल के द्वारा साल व गिफ्ट देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात उपस्थित सभी लोगो को भोजन कराया गया l