ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नरहरदेव स्कूल मे उमड़ी भीड़
कांकेर। सोमवार 30 सितंबर को श्री आई. के. एलिसेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशानुसार, श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अति0 पुलिस अधीक्षक कांकेर के मार्गदर्शन मे अविनाश ठाकुर नोडल अधिकारी यातायात कांकेर के पर्यंवेक्षण मे श्री दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर एवं यातायात टीम द्वारा RTO विभाग के टीम के साथ समन्वय बनाकर नरहरदेव स्कूल मे लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु स्कूली बच्चों एवं आम नागरिक के लिए एक दिवसीय शिविर लगाया गया था शिविर मे लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु आम नागरिकों की लगभग 5000 की संख्या मे भीड़ लगी थी व सर्वर डाउन होने से धीमा काम चल रहा था भीड़ को देखते हुए पर्सनल wi -fi नेटवर्क की व्यवस्था की गई तब जाकर लगभग शाम 07:30 बजे तक समय लेकर लगभग 100 लोगों का लर्निंग लाइसेंस सबमिट किया गया है और शेष बचे नागरिकों 1 दिन का शिविर को आगे बढ़ाकर दिनांक 1, 2, 3 अक्टूबर 2024 तक लगातार तीन दिवस तक और जारी रखने के साथ ही लाइसेंस बनवाने हेतू लगभग 2000 टोकन वितरण किया गया है आज की भीड़ को देखते हुए कल सुबह 09:00 बजे से रात्रि शाम 07:00 बजे तक लगातार लाइसेंस बनवाने का निर्णय लिया गया है