सेजेस रायकेरा ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
घरघोडा(गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा मे 28 सितंबर शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्राचार्य श्री एस. के. करण के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में रा.से.यो. के स्वयंसेवकों एवं कक्षा 6वीं से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्राम मितानिनों ने “स्वच्छता ही सेवा” अंतर्गत स्वच्छता शपथ लिया एवं विद्यालय परिसर से स्वच्छता रैली निकालकर रायकेरा बस्ती पहुंचे एवं ग्रामीण जनों को पुन: स्वच्छता शपथ दिलवाई गई तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और बताया गया कि गीला कचरा को हरे कंटेनर में एवं सूखा कचरा को नीला कंटेनर में अलग-अलग रखना है| रा.से.यो. के स्वयंसेवकों ने समस्त ग्रामीण जनों को बताया कि मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी और को करने दूंगा स्वच्छता सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से,मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से, एवं मेरे कार्य स्थल विद्यालय रायकेरा से शुरुआत करूंगा|
स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा| उक्त रैली को सफल बनाने में लोचन प्रसाद पटेल, श्रीमती अलमा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, खेम सिंह राठिया, गोकुल कुमार नायक, देवघर सिंह, कु. तनुजा यादव, टिकेश प्रधान, दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे, हितेश्वर कुमार निषाद, जग्गू राठिया, ललित सिदार का योगदान रहा |