तेन्दुआ से लड़कर बुआ ने बचाई भतीजी की जान, मामला दुधावा थाना का
कांकेर। जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर ग्राम दुधावा नयापारा में अपनी बुआ के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र जा रही एक मासूम को तेन्दुआ अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। इसको देखते ही उसके बुआ ने अपनी हिमम्त दिखाते हुए पानी के बोतला से तेन्दुआ पर हमला कर अपनी भतीजी को छुड़वाया। इसके पश्चात बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका उपचार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार नयापारा निवासी पार्वती मंडावी बुधवार को अपनी भतीजी उमंग मंडावी उम्र ढाई साल को आंगनाबड़ी छोड़ने के खेत की रास्ता से जा रही थी। इस दौरान खेत मंे समाप्त होने के बाद पगंडडी रास्ता शुरू हुआ था कि अचानक आदमखोर तेन्दुआ आकर बच्ची पर हमला कर अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। अपने सामने यह नजारा देखते ही उसकी बुआ चौंक गई और अपने हाथ में रखे पानी की बाटल से तेन्दुआ पर हमला कर दिया। तेन्दुआ को पानी का बाटल लगने के कारण बच्ची को छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद उसे उपचार के लिए कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका उपचार जारी है। इस घटना की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में खलबली मची हुई है।