बोलेरो वाहन में गांजा तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार
वाहन के ट्राली के नीचे चेचिस में स्पेशल चेम्बर बनाकर अवैध गांजा का परिवहन
केसकाल। केसकाल पुलिस ने अंदरराज्य गांजा तस्कर 02 आरोपियों के कब्जे से 36240 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 362400 रूपये एवं सफेद कलर के महेन्द्रा कम्पनी का बोलेरो पीकप वाहन कमांक OD 10 Y 4130 किगती लगभग 05 लाख कुल 862400 की समाग्री जपा।-02 आरोपी गिरफ्तार किया गया है केसकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री वा विकास बघेल थाना प्रभारी केसकाल के संयुक्त रूप से मिडिया को दी जानकारी मै बताया की विगत दिनों वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा वीडियो कंन्फ्रेंसिंग के जरिये नशीली पढ़ार्थो के ऊपर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा आवैध नसीली पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस टीम के द्वारा समय-समय पर लगातार चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की सफेद कलर के महेन्द्रा कम्पनी का बोलेरो पीकप वाहन कमांक OD 10 Y 4130 में अवैध मादक गांजा तस्करी कर एनएच 30 से उडिसा से रायपुर की ओर जा रहा है। कि सूचना पर थाना केशकाल के एनएच 30 मेन रोड में थाने के सामने चेक पोस्ट लगाकर वाहन चेकिंग प्रारंम्भ किया गया। इसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार सफेद कलर के महेन्द्रा कम्पनी का बोलेरो पीकप वाहन कमांक OD 10 Y 4130 में दो व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचे जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम तपन खोसला, सुरज मतरा जिला कोरापुट उडिसा का रहने वाला बताये जिसके बाहन की चेकिंग करने पर पीकप वाहन के खाली ट्राली के निचे चेचिस में अलग से बनाये स्पेशल चेम्बर के अदर छुपा कर रखा हुआ भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 17 पैकेट अवैध मादक पदार्थ मांजा कुल वजन 36.240 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ जिसका कीमत करीबन 362400 सौ रूपये एवं पीकप वाहन कमाक- OD 10 Y 4130 किमती लगभग 05 लाख कुल किमती 862400 रू. को विधिवत जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी (1)तपन खोसला पिता मंगलदान खोसला उम्र 28 वर्ष निवासी कुन्डार थाना काकरीगुमा जिला कोरापुट उडिसा, (2)सुरज भतरा पिता विजय भतरा उम्र 28 वर्ष निवासी चारडा JELC चर्च के पास थाना काकरीगुमा जिला कोरापुट उडिसा को दिनांक 25:09:20244 को 20:10, 20.20 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी विकास बघेल, राउनि हेमंत देवांगन, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, ईश्वर नेताम आरक्षक मनोहर निषाद, जितेन्द्र माहला, अमित मण्डावी, लिलेश्वर ध्रुव रामू नेताम, आत्मानंद कुलदीप अरूण यादव, धर्मेन्द्र नेगी की अहम भूमिका रही। जानकारी केसकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री वा थाना प्रभारी विकास बघेल ने संयुक्त रूप से मिडिया को जानकारी दी है।