नवरात्रि में ज्योति कलश स्थापना के लिए मां दंतेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर समिति की हुईं बैठक

Spread the love

फरसगांव। ब्लॉक फरसगांव के आदिशक्ति दंतेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर ज्योति कलश स्थापना को लेकर स्थापना समिति की बैठक हुई है बस्तर की रियासत कालीन राजधानी ग्राम बड़ेडोंगर में मां दन्तेश्वरी ज्योति कलश स्थापना समिति बड़ेडोंगर की आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी शारदीय नवरात्र पर्व पर विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें नवरात्र पर्व 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मनाया जावेगा मां दन्तेश्वरी मंदिर बड़ेडोंगर में इस बार तेल ज्योति शुल्क 700 रु व घीं ज्योति शुल्क 1800 रु निर्धारित की गयी है श्रद्धालुओं के लिए मनोकामना ज्योति शुल्क हेतु निम्न स्थानों से रशीद कटवाया जा सकता है।जिसमें बड़ेडोंगर से सोनू राम राना मंदिर पुजारी, शिवम् कम्प्यूटर बस स्टैंड, विनोद साहू किराना स्टोर, श्रीराम किराना स्टोर बस स्टैंड, फरसगांव से कबीर फोटो स्टूडियो, ए.के.मरावी बाबू आदर्श कालोनी, अमित जनरल स्टोर्स, तुलसी वस्त्र भण्डार, केशकाल से जगदीश भैया की दुकान रामदेव ज्वेलर्स कांकेर से सुश्री पुर्णिमा जैन पुर्णिमा हास्पिटल खपरापारा, लंजोड़ा से हेमलाल निषाद देवभोग रूचि सेंटर बस स्टैंड,कोण्डागांव से स्वपन भट्टाचार्य जी विकास नगर, माकड़ी से जयदेव यादव छिनारी क्षमतापुर, धनोरा से मांझी इलेक्ट्रीकल्स बस स्टैंड, अनिल कुलदीप जी बस स्टैंड नारायणपुर से भावसिह देहारी जी चिहरीपारा हैं। बैठक में विशेष रूप से मां दन्तेश्वरी ज्योति कलश स्थापना समिति के समस्त कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर के समस्त पंच सरपंच, जनपद सदस्य, समस्त पुजारी गण, पांच नाईक प्रमुख, गांयता गण,व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेसंलग्न फोटो,..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *