भाजपा एक विचारधारा को लेकर बिना विचलित हुए 2 से 303 सांसदों तक पहुची : सतीश लाटिया

Spread the love

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कांकेर जिला के बूथों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कांकेर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आज कांकेर जिला के सभी बूथों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला भाजपा कार्यालय कमल सदन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने दीप प्रज्वलन कर उनके जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा एक विचारधारा को लेकर बिना विचलित हुए 2 स्थान से 303 सांसदों तक पहुची है। उस विचारधारा के प्रणेता है प. दीनदयाल उपाध्याय जी। पंडित जी के बताए जीवन नीति को समावेश करते हुए मोदी जी ने अर्थनीति का निर्माण किया। मतलब ऐसे समाज जहाँ शोषित, पीड़ित, वंचित व्यक्ति को शासन की योजना से लाभ दिलाकर उसका जीवन स्तर ऊपर उठाये ।

सांसद भोजराज नाग ने कहा यह पं. दीनदयाल जी का विचार ही था जिसे मोदी जी ने आवास योजना, आयुष्मान योजना, जल जीवन योजना के माध्यम से धरातल पर उतारा। उन्होंने कहा कि पंडित जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आम आदमी के लिए सेवा कार्य करना ही हमारा उद्देश्य है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक आशा राम नेताम ने कहा कि सम्पूर्ण सृष्टि का मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक समग्र विकास का चिंतन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने किया और उनके विचारों को जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य मोदी जी ने किया। उन्होंने कहा कि पंडित जी के चिंतन पर आधारित मोदी जी के कार्यो की प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा के महामंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी व्यक्ति नही विचारधारा है और उनकी जन्मजयंती उन विचारधाराओं के संकल्प को जीवन मे उतारने का अवसर है। पूर्व जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सदैव निर्विकार रह कर कार्य करें। और सत्ता का उद्देश्य सदैव आप लोगों की सेवा का रखें। उन्होंने कहा प्रकृति के वरदान से प्राणी जगत का पोषण ही दीनदयाल जी का चिंतन है । पँ दिन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा द्वारा वृहद सदस्यता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर सभी बूथों में प्रभारी नियुक्त कर प्रत्येक बूथों में 200 नए भाजपा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया । भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कोरर भाजपा मंडल के सेलेगावँ बूथ में सदस्यता अभियान चलाया और नए लोगो को भाजपा की रीति नीति से जोड़ा। कांकेर विधायक आशा राम नेताम ने कांकेर ग्रामीण मंडल के कोकड़ी गाँव मे आयोजित सदस्यता अभियान में भाग लिया तथा पँ दिन दयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी । जिला महामंत्री दिलिप जायसवाल व जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल ने कांकेर शहर के बरदेभाठा व कोदाभठ में घर-घर घूम कर भाजपा के नए सदस्य बनाये । इस अवसर पर डॉ ईश्वर सिन्हा, सुशील तिवारी, मनोज ध्रुव, ईश्वर नाग, नरेंद्र, पीयूष कश्यप सहित बड़ी संख्या में सभी बूथों में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *