छत्तीसगढ़ की सीनियर वुमेंस टीम ने विदर्भ पर 23 रनों से दर्ज की जीत
सीनियर वुमेंस मल्टी स्टेट टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024
रायपुर। पुदुच्चेरी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर वुमेंस मल्टी स्टेट टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन 18 सिंतबर जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा मैच मंगलवार को पुदुच्चेरी में विदर्भ सीनियर टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ सीनियर वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से ऐश्वर्या सिंह ने सर्वाधिक 32 रन बनाये। साथ ही सलोनी ने 25 रनों का योगदान दिया। विदर्भ की ओर से कंचन नागवानी ने 3 विकेट प्राप्त किये। 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ सीनियर वुमेंस की टीम 18.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी। विदर्भ की ओर से भारती ने सर्वाधिक 33 रनों योगदान दिया तथा शिवानी ने 23 रन बनाये। वहीं छत्तीसगढ की ओर से सलोनी, उर्मिला, ऋतु मेश्राम तथा कृति गुप्ता ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ ने 23 रनों से मैच जीत लिया।