गुमड़ी में दो दिवसीय ओपन कबड्डी स्पर्धा में जाड़ेकूर्से की टीम रही प्रथम

Spread the love

बांधापारा कांकेर और KC गुमड़ी की टीम ने मोहा सबका मन

दुर्गुकोदल । ग्राम पंचायत परभेली के आश्रित ग्राम गुमड़ी में कोयतोर क्लब गुमड़ी एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं समापन समारोह के मुख्यातिथि पीलम नरेटी अध्यक्ष भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल और अध्यक्षता अहिल्या कन्हैया पात्र सरपंच ग्राम पंचायत परभेली ने की, विशेष अतिथि विजय पटेल पूर्व सांसद प्रतिनिधि, देवेंद्र टेकाम प्रदेश प्रशि. सह. प्रमुख भाजयुमो छत्तीसगढ़, सियाराम जैन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता, विकास राजु नायक महामंत्री भाजयुमो दुर्गूकोंदल, भुनेश जाड़े, मन्नू जाड़े ग्राम गायता, तेजप्रताप आमले महामंत्री अजजा मोर्चा दुर्गूकोंदल, राहुल जाम्बुलकर प्रशि. प्रमुख भाजयुमो दुर्गूकोंदल, सुकदाय शनि नरेटी भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत परभेली, शांति लाल जाड़े सरपंच ग्राम पंचायत जाड़ेकूर्से, बंसती भालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत लोहत्तर, सगनु पुड़ो सरपंच ग्राम पंचायत कोंडरुंज, लखन गावड़े, चैतराम गावड़े, मैनी रामचरण गावड़े वार्ड पंच, देवजी देहारी, सतीश जैन, नरेंद्र उइके, अजित नायक विधानसभा सदस्य युवा कांग्रेस, बिश्राम दुग्गा, नरसु नरेटी एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया| जिसमें लगभग 46 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, और चतुर्थ टीम रहें जिसमें बांधापारा कांकेर और KC गुमड़ी की टीम ने दर्शकों का मन मोहा| प्रतियोगिता में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पीलम नरेटी भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल ने कहा खेलकूद का प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र में आयोजन करना काफी अच्छी बात है प्रतियोगिता से छोटे बच्चों को सीखने का अवसर मिलता है प्रतियोगिता खेलकूद से शारीरिक, मानसिक, नैतिक ,व्यावहारिक ,का विकास होता है वहीं ग्रामीण अंचल में प्रतियोगिता आयोजन करना आयोजन समिति को धन्यवाद व्यापित किया साथ ही भविष्य में और करने की बात कही गई इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित किया गया जिसमें विजय टीम को बधाई दिया गया एवं उपविजेता टीम को और प्रयास करने की बात कही गई जिसे हार से ही जीत मिलती है इस अवसर पर प्रतियोगी विजय टीम को प्रथम पुरस्कार ₹10000 भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल एवं ट्रॉफी स्व. रोहिदास उसेंडी के स्मृति में राजकुमार उसेंडी द्वारा , दूसरा पुरस्कार ₹7000 अहिल्या कन्हैया पात्र सरपंच ग्राम पंचायत परभेली एवं ट्रॉफी स्व. गोमय दुग्गा के स्मृति में बीरेंद्र दुग्गा द्वारा, तीसरा पुरस्कार ₹5000 एवं ट्रॉफी समिति द्वारा, व चतुर्थ पुरुस्कार ₹3000 बिश्राम दुग्गा एवं ट्रॉफी ग्राम गायता भुनेश जाड़े द्वारा एवं बेस्ट रेडर हर्ष कुंजाम बांधापारा एवं बेस्ट डिफेंडर संजय तेता को ख़िताब दिया गया | ग्राम के वरिष्ठ जनों के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया था उसमें पुरुष वर्ग प्रथम हीरालाल जाड़े को ₹501 परशु पोटाई द्वितीय ₹251, महिला वर्ग बालिका वर्ग जयबत्ती नरेटी ₹501, द्वितीय होलिका गावड़े ₹251 और तृतीय संगीता नरेटी ₹101 बालिका वर्ग पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिया गया इस अवसर पर नेमचंद दर्रो, बिदेराम दुग्गा, रोहिदास गावड़े, झगड़ू गावड़े, घस्सू नरेटी, सुंदर गावड़े लेडदू नरेटी, गोपाल गावड़े, नरसु नरेटी, परसु पोटाई, जमुना पोटाई मितानिन, जानकी बाई नरेटी मितानिन ग्राम प्रमुख अतिथी के रूप में शामिल हुये | जिसमें कोयतोर क्लब के अध्यक्ष बीरेंद्र दुग्गा, उपाध्यक्ष हीरालाल जाड़े, सचिव उमेश कोला, बालसिंह कोला, कोषाध्यक्ष सानूराम गावड़े, युवा अध्यक्ष चूमन गावड़े उपाध्यक्ष हनेश जाड़े, सचिव संतलाल नरेटी, सहसचिव रैनु कोला, एवं कोयतोर क्लब के सदस्य कृष्णा दुग्गा, राजेश उसेंडी, संतलाल नरेटी, सुकलाल, राकेश, विनोद, योगेश, आकाश, कमलेश, लालसिंह, अमित, इरन, लालसाय, नितेश, उमेन्द्र, शिवकुमार, देवजी, नीरज, रुपसिंह, टूकेश, घनश्याम, सोमलाल, देवेंद्र, बहादुर,निर्मल, नरसिंह, भुनेश, चंद्रप्रकाश, मुन्ना, सुरेंद्र, रमेश, धर्मेंद्र,सहित सलाहकार अनिल गावड़े राजकुमार उसेंडी, टीमन देहारी प्रधानपाठक, कमल उसेंडी सहायक शिक्षक (प्राथ. शाला गुमड़ी) समस्त ग्रामवासी शामिल रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed