अजय ने झटके 5 विकेट, छत्तीसगढ़ जीत से 357 रन दूर

Spread the love

रायपुर। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा डॉ. (कैप्टन) के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 04 सितंबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का तीसरा मैच 14 से 17 सितंबर 2024 को बैगलुरु में मध्यप्रदेश के विरुद्ध खेला गया । मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 116.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 360 रन बनाये। मध्यप्रदेश की ओर से शुभम शर्मा ने 97 रन, कप्तान हरप्रीत सिंह ने 80 तथा कनिष्क दुबेने 63 रनों की पारी खेली तथा अपनी टीम को खराब शुरुवात से उबारा तथा टीम को सम्मानजनक स्कोरतक पहुचांने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 24 ओवरों में 65 रनदेकर 7 विकेट प्राप्त कियें। उनके अतिरिक्त अजय मंडल ने भी 2 विकेट प्राप्त किए। छत्तीसगढ ने अपनी पहली पारी में 63.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 164 रन बनाये। छत्तीसगढ की ओर से ऋषभ तिवारी ने 65 रनों का योगदान दिया। वहीं मध्यप्रदेश की ओर से कुलवंत ने 5 तथा शुभमने 3 विकेट प्राप्त किये। मध्यप्रदेश ने अपनी दुसरी पारी में 52.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 169 रन बनाये । मध्यप्रदेश की ओर से सागर सोलंकी ने 77 रन तथा आर्यन पांडे ने 30 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से अजय मंडल ने 5 विकेट, रवि किरण तथा सानिध्य हुरकत ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी पारी में 7 ओवरों में 1 विकेट पर 9 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ को जीत के लिए 357 रनों की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *