छत्तीसगढ़ की अच्छी शुरुआत, पहले दिन चार विकेट लेकर चमके रवि किरण
मध्यप्रदेश ने चार विकेट पर बनाए 271 रन
रायपुर। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा डॉ. (कैप्टन) के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 4 सितंबर से जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम का तीसरा मैच (14-17 सितंबर) बैगलूरु, कर्नाटक में मध्यप्रदेश के विरुद्ध खेला गया। पहले दिन मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरों में 4 विकेट खोकर 271 रन बनाए। मध्यप्रदेश की ओर से शुभम शर्मा ने 97 रन, कप्तान हरप्रीत सिंह ने 76 नाबाद तथा कनिष्क दुबे ने 63 रनों की पारी खेली तथा अपनी टीम को खराब शुरुवात से उबारा तथा टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचांने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 19 ओवरों में 57 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। पहले दिन की समाप्ति तक मध्यप्रदेश ने 84 ओवरों में 4 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं।