शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त करने पार्षद उमा चंद्रहास ने की मांग
जोन कमिश्नर को पत्र लिखने के 6 माह बाद भी कार्यवाही का इंतजार
रायपुर। कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 की पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर ने जोन क्रमांक 10 कमिश्नर को पत्र लिखकर ग्राम डुंडा भाठापारा में शासकीय जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करने की मांग की है। पार्षद द्वारा 6 माह से जन शिकायत पर त्वरित ध्यान देते हुए निगम अधिकारियों को उक्त विषय से अवगत कराया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पार्षद ने जोन कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा है कि कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 के अंतर्गत ग्राम डुंडा के भाटापारा क्षेत्र में कई अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उक्त शासकीय जमीन को मुक्त कराए जाने के लिए उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है। पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर ने निवेदन किया है कि हमारे वार्ड के ग्राम डुंडा क्षेत्र में अवैध कब्जे को मुक्त कराने उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।