अनाधिकृत ट्रायल में भाग लेने से बचने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों को दी सलाह
रायपुर। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के संज्ञान में आया है कि कुछ कतिपय संस्थाओं द्वारा राज्य में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता / क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि, बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में केवल एक ही टी-20 प्रतियोगिता जो कि अधिकृत प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित की जायेगी। उसे ही मान्यता प्रदान की जाती है। अन्य अनाधिकृत संस्थाओं द्वारा आयोजित किसी भी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के पंजीकृत खिलाडियों / मैच ऑफीशीयल को भाग लेने की अनुमती नहीं है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा ऐसी किसी भी अनाधिकृत प्रतियोगिता के आयोजन को मान्यता या अनुमती नहीं दी गयी है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के संज्ञान में यह भी आया है कि ऐसे आयोजनों द्वारा खिलाड़ियों को गुमराह किया जा रहा है साथ उनसे अनुचित रुप से पैसे लिए जा रहें है। संघ को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है कि, ट्रायल में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है एवं रजिस्ट्रेशन के लिए अनधिकृत तौर पर धन की उगाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को आगाह किया जाता है कि ऐसी अनाधिकृत प्रतियोगिताओं / आयोजनों में भाग लेने से बचें । यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दी गई है।