स्वच्छता ही सेवा अभियानः विधायक मोतीलाल साहू ने पुरैना स्कूल में छात्रों व शिक्षकों को दिलवाई सामूहिक स्वच्छता की शपथ
रायपुर । केन्द्र सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के क्षेत्र में सभी जोनों के वार्डों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महात्मा गाँधी जयन्ती दिनांक 2 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत दिवस तक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर विविध सकारात्मक गतिविधियां की जाएंगी. आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन 10 क्षेत्र के अंतर्गत रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 50 के क्षेत्र में शासकीय स्कूल पुरैना में पहुंचकर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने शासकीय स्कूल पुरैना के सभी विद्यार्थी बच्चों, शिक्षक – शिक्षिकाओं, स्टाफ के कर्मचारियों सहित नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 10 के सहायक अभियंता श्री फत्तेलाल साहू सहित जोन अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं सहित पुरैना आवासीय क्षेत्र के रहवासियों को सामूहिक स्वच्छता शपथ दिलवाई।