सेजेस रायकेरा में गुरु शिष्य पारंपरिक त्यौहार “एक पेड़ गुरुजनों के नाम” पर मनाया गया

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में समस्त शिक्षकों का विद्यार्थियों द्वारा मुख्यद्वार से पुष्पवर्षा कर जोरदार तालियों के गड़गड़ाहट के साथ सह सम्मान आदर सहित विद्यालय हाल आयोजन स्थल तक लाया गया|
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेंद्र कुमार कर्ण , प्रधान पाठक एल. पी. पटेल वरिष्ठ व्याख्याता रामकुमार पटेल द्वारा मां शारदा एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात प्रत्येक शिक्षकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए आरती एवं तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ,श्रीफल, गमछा एवं गमला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक पेड़ गुरुजनों के नाम पर पौधारोपण कराकर विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. प्राचार्य शैलेंद्र कुमार कर्ण ने अपने उद्बबोधन में शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं कहा विद्यालय विद्यार्थियों की सफलता के प्रथम सीढ़ी की आधारशिला है अत: आप सभी अपने लक्ष्य निर्धारित कर अध्यापन का कार्य करें जिससे अपनी मंजिल सरलता से प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अपने द्वारा ₹3100 का नगद पुरस्कार विद्यार्थियों को प्रदान किया। प्रधान पाठक एल. पी. पटेल ने विद्यार्थियों को अच्छे पढ़ाई करने एवं कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की सलाह दी। वरिष्ठ व्याख्याता रामकुमार पटेल ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं जो मेरा मेरे विद्यार्थियों के साथ इस तरह का संबंध है मैं कई बार कडाई से पेश आता हूं जिससे आप अपने मार्ग से ना भटके और अपने पढ़ाई पर ध्यान दें और सब अपने जीवन में तरक्की प्राप्त करें। सभी शिक्षकों की तरफ से माता-पिता की तरह इतना प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद। कार्यक्रम के अंत में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली के संबंध में शपथ लिया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कु. लक्ष्मी नायक कक्षा 12वीं द्वारा किया गया। इसी तरह शिक्षक दिवस का कार्यक्रम विद्यालय में उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed