शिक्षक दिवस पर राज्यपाल ने व्याख्याता पवन सेन को किया सम्मानित
कांकेर। शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा शिक्षक दिवस अवसर पर राज्य भर के उत्कृष्ट शिक्षकों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान का आयोजन रायपुर के राजभवन दरबार हाल में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री रामेेन डेका , श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री के अतिथि में आयोजित हुआ आयोजन में कांकेर जिले से चयनित उत्कृष्ट व्याख्याता पवन कुमार सेन राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए ।श्री पवन कुमार सेन वर्तमान में व्याख्याता (एल.बी.) के पद पर कार्यरत हैं। अपने 17 वर्षों के शिक्षक दायित्वों का निर्माण करते हुए प्राथमिक शिक्षक की सेवा गरियाबंद के सुदूर कमर बस्ती से प्रारंभ करते हुए संवेदनशील क्षेत्र की विद्यालय में अनुशासित और समयबद्धता का गतिविधियों में सक्रिय रहते हुए व्यवहार कुशल, सरल और सकारात्मक सोच के साथ बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, नैतिक वातावरण निर्माण के लिए सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वैज्ञानिक सोच के साथ बच्चों को मंच दिलाने, नित नए आयाम से बच्चों की सहभागिता प्रदान करने में योगदान रहता है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कैरियर गाइडेंस, स्काउट गाइड, जूनियर रेडक्रास और ईको क्लब गतिविधियों का आयोजन करते हैं। अटल टिंकरिंग लैब के द्वारा शिक्षक विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित कर भागीदारी सुनिश्चित कराते हैं। गणित क्लब, विज्ञान क्लब के माध्यम से प्रदर्शनी आयोजित कर विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति को निखारने का प्रयास करते हैं। शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पालक-बालक सम्पर्क के माध्यम से प्रेरित करते हैं, नवाचार अंतर्गत स्मार्ट क्लास, आई.टी.सी. एप्लीकेशन, ऑनलाइन क्लास एवं सोशल मीडिया के द्वारा शिक्षण को रोचक बनाकर अध्यापन कराते हैं। बालिका शिक्षा के प्रति सजग रहते हुए महिलाओं को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने ओपन प्रभारी के रूप में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने प्रेरित करते रहे हैं ।विद्यालय के प्रवेश विवरणिका का निर्माण कर शालेय गतिविधियों को जन सामान्य तक पहुंचाकर शासकीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करते हैं ।शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु 2018 में मुख्यमंत्री शिक्षा श्री अलंकरण पुरस्कार से सम्मानितह हुए। रेडक्रास सोसायटी के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता के लिए उन्हें सन 2020 मे राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान नॉवल टिचर्स क्रिऐटिव फाउण्डेशन द्वारा सम्मानित इसके अतिरिक्त इन्हे शासन- प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। स्मार्ट क्लास आई. टी. सी. के माध्यम से बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़कर मेधावी बनाना है इनका धेय रहा है। उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में राजभवन में सम्मानित होने पर जिला शिक्षाधीकारी अशोक प्रकाश सेन ,रवि मिश्रा, लक्ष्मण कावडे,दिनेश नाग, प्राचार्य आरपीएस ठाकुर, हरीश साहू, रचना श्रीवास्तव, रोशन वर्मा, अनुपम जोफर, आनंद गुप्ता,करूणा वैध,टीकेश ठाकुर, दुर्गेश सोरी मप्रकाश सेन, नंदकिशोर सोनी ,यशवंत जैन, गुलाब सोम, दिनेश सिंहा, प्रदीप सेन, वेंकटेश्वर राव सहित शिक्षक साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।