कूड़े के टब में जूठन खोजते विक्षिप्त को ‘जन सहयोग ‘ ने नई ज़िन्दगी प्रदान की
काँकेर। शहर तथा प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था ‘जन सहयोग ‘ के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को जब ऐसी सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी कचहरी के पास सड़क पर स्थित कचरे के टब में एक व्यक्ति, जो कई दिनों से भूखा प्रतीत होता है, जूठन इत्यादि ढूंढ कर खा रहा है, तो मोटवानी अपने साथियों सहित तत्काल वहां पहुंचे और उस विक्षिप्त भूखे व्यक्ति को अपने साथ ले आए तथा भोजन कराया।
तत्पश्चात राज-खानदान के मिंटू चाचा के नाम से लोकप्रिय डॉक्टर श्याम देव को बुलाकर प्रारंभिक चिकित्सा परीक्षण कराया ,तो डॉक्टर साहब ने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति अत्यधिक कमज़ोर है और उसे तत्काल ही ग्लूकोज़ चढ़ाने की ज़रूरत है । “जन सहयोग” की टीम तुरंत उसे लेकर कोमल देव ज़िला अस्पताल पहुंची ,जहां अस्पताल डॉक्टर योगिता जैन,व स्टाॅफ ने ग्लूकोज़ चढ़ाकर, आवश्यक दवाएं देकर ,उस मरणासन्न विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाने में सहयोग दिया। तत्पश्चात “जन सहयोग” टीम द्वारा उस व्यक्ति की शेविंग तथा स्नान का प्रबंध किया गया और नए कपड़े भी पहनाए गये।
विक्षिप्त व्यक्ति अपना नाम- पता बताने में पूर्णत: असमर्थ है। “जन सहयोग “अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने बताया कि फिलहाल इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और उसके स्वस्थ होने पर तथा नाम- पता मालूम हो जाने पर हमारी संस्था द्वारा उसे उसके घर पहुंचाने का भी प्रबंध कर दिया जाएगा। इस पुण्य कार्य में ‘जन सहयोग’ अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी का साथ देने वालों में डॉक्टर श्याम देव, धर्मेंद्र देव, संत कुमार रजक,करण नेताम तथा भूतपूर्व सैनिक टेश्वर जैन का बहुमूल्य सहयोग उल्लेखनीय रहा। “जन सहयोग” द्वारा इस मरणासन्न विक्षिप्त व्यक्ति को नई ज़िन्दगी देने के कार्य की सारे शहर द्वारा प्रशंसा की जा रही है।