छत्तीसगढ़ ने बड़ौदा पर बनाई 91 रन की बढ़त ; अनुज ने बनाए 112 रन, गगनदीप ने झटके 6 विकेट

Spread the love

अमनदीप खरे (66) और आयुश पांडे (52) ने खेली अर्धशतकीय पारी, छह विकेट के साथ गगनदीप सिंह ने 77 रन भी बनाए

रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट 15 अगस्त से जारी है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का दूसरा मैच (27 से 30 अगस्त) नाथम, तमिलनाडु में बडौदा के विरुद्ध गुरुवार को खेला जा रहा है। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 106.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 327 रन बनाए। बड़ौदा की ओर से निनाद ने शतक लगाते हुए शानदार 105 रन तथा विष्णु सोलंकी ने 52 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की ओर से गगनदीप सिंह ने 6 विकेट तथा वासुदेव बरेथ ने 2 विकेट प्राप्त किये।

छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी पहली पारी में 136.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से अनुज तिवारी ने सर्वाधिक 114 रन बनाए तथा गगनदीप सिंह ने 77 रनो का योगदान दिया। अमनदीप खरे ने 66 रन और आयुश पांडे ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं बडौदा की ओर से राज लिबांनी तथा भार्गव भट्ट ने 3-3 विकेट प्राप्त किए। तीसरे दिन की समाप्ति तक बड़ौदा ने अपनी दुसरी पारी में 2 ओवरों में बिना विकेट के 9 रन बना लिये हैं। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 91 रनों की बढत प्राप्त कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *