बोल बम…के जयकारे गुंजा शहर, विधायक मूणत की अगुवाई में निकली विशाल कांवड़ यात्रा
सीएम विष्णुदेव साय और विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी हुए शामिल, कांवड़ लेकर चले
रायपुर। बोल बम…बोल बम का जयकारा लगाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज कांवड़ यात्रा की। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत की अगुवाई में आज सुबह मारुति मंगल भवन गुढियारी से कांवड़ यात्रा शुरू हुई, जिसमें विष्णुदेव साय व डॉ. रमन सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने सभी को कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए भगवान भोलेनाथ से प्रदेश वासियों की मनोकामना पूरी होने और सुख समृद्धि की कामना की।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन रायपुर पश्चिम में किया गया। विधायक मूणत द्वारा रायपुर के सभी जिला एवं मंडल पदाधिकारियों को यात्रा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई थी। कांवड़ यात्रा का यह कार्यक्रम अपनी भव्यता के लिए सदैव राजधानी सहित आसपास चर्चित रहा है । इस वर्ष कांवड़ यात्रा को और भी अधिक भव्यता और वैभव प्रदान करने हमने स्थानीय लोक कलाकारों के अलावा अन्य प्रदेशों के कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुति देने आमंत्रित किया गया था। जैसे उज्जैन मध्यप्रदेश में बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल बजाने वाली टीम, उत्तरप्रदेश से अघोरी नृत्य की प्रस्तुति देने वाली टीम, उत्तरप्रदेश से ही युवतियों द्वारा मां काली की जीवंत झांकी का प्रदर्शन, ओडिशा से बाहुबली कटप्पा की वेशभूषा में संबलपुरी बाजे में प्रस्तुति देने वाले चर्चित कलाकारों की टीम, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध नृत्य कलाकारों जैसे आदिवासी नृत्य, पंथी नृत्य और राउत नाचा की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का दल, भगवान भोलेनाथ की चलित झांकी और प्रदेश की प्रमुख ढोल, धुमाल पार्टी अपनी शानदार प्रस्तुति दी, जो कांवड़ यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा।