घरघोड़ा में शान से लहराया तिरंगा ; जय स्तम्भ, कारगिल चौक सहित कई स्थानों में किया गया ध्वजारोहण
घरघोड़ा(गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं कारगिल चौक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा रमेश कुमार मोर व घरघोड़ा थाना में निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया आपको बताना चाहेंगे कि आज ही के दिन 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था लगभग 200 वर्ष के लंबी गुलामी के पश्चात देश आजाद हुई और इसी आजादी की 78 वीं जश्न आज पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है
घरघोड़ा के जय स्तम्भ चौक , कारगिल चौक , के अलावा , अंबेडकर चौक में विमला जोल्हे, सुनील जोल्हे एवं अभिताप लहरे ,भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सहनू पैंकरा ,सर्वधर्म आस्था विकास कल्याण समिति एवं एकल विद्यालय कार्यालय घरघोड़ा में धनिमुनि महाराज ने फहराया तिरंगा l वही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम घरघोड़ा , सरस्वती शिशु मंदिर घरघोड़ा व स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम के बच्चों के द्वारा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम , स्वतंत्रता दिवस अमर रहे , वीर शहीद अमर रहे के गगन भेदी जय कारों के साथ पूरा नगर को भ्रमण किया गया l