पेरिस । नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के भाला फेक स्पर्धा में 89.45 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल हासिल किया। भारत का यह पांचवां पदक है , जिसमें 4 कांस्य और 1 रजत पदक शमिल है। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकार्ड ब्रेक करते हुए 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड पर कब्जा किया।