40 ई-बस की पहली खेप दिसंबर तक पहुंचेगी रायपुर
रायपुर। शहरवासियों को ईको फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट की किफायती दर पर सेवा उपलब्ध कराने नए साल से ई बसें फर्राटे भरेंगी। दिसंबर तक 40 ई बसों की पहली खेप राजधानी पहुंचेगी, बाकी की 60 बसें दूसरी खेप में उपलब्ध होंगी। केन्द्र सरकार की पीएम ई बस योजना के तहत शहर को इस तरह की 100 ई बसें मिलेंगी। इन बसों के लिए रायपुर नगर निगम आमानाका और पंडरी के पुराने बसस्टैंड में सिटी बस डिपो बना रहा है। इन बसों के लिए नए रूट का सर्वे के लिए एजेंसी तय करने जल्द टेंडर किया जायेगा। दरअसल मेट्रो सिटी की तर्ज पर राजधानी में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पीएम ई बस योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों के शहरों के लिए जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है। रायपुर के लिए 100 मिडी ई बस, दुर्ग भिलाई के लिए 50 मिडी ई बस और बिलासपुर शहर के लिए 35 मिडी तथा 15 मिनी बस की स्वीकृति मिली है। लोगों को किफायती और सुगम परिवहन की सुविधा देेने रायपुर शहर को दिसंबर तक 40 ई बस की पहली खेप मिलेगी। बाकी की 60 बसें दूसरी खेप में मिलना तय है।