ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक, सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई
रायपुर। मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदकों का खाता खोलते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, वह बहुत ही कम अंतर से रजत पदक से चुक गयी. झज्जर में जन्मी मनु भाकर अब शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. भाकर ने भारत के 13 साल के इंतजार को समाप्त किया और देश की पहली महिला निशानेबाज बनीं जिन्होंने कांस्य पदक के साथ पोडियम पर स्थान पाया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है। सीएम साय ने कहा कि निश्चित ही यह समूचे भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। मनु को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
झज्जर की मनु ने किया कमाल
इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी साथी किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता. मनु ने अपने स्थिर प्रदर्शन के साथ 221.7स्कोर से इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया.