दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए वरिष्ठ कांग्रेसियों को बूथ का जिम्मा
रायपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयो की बैठक ली। आगामी उपचुनाव एवं वार्ड परिसीमन को लेकर चर्चा हुई। राजीव भवन में हुई बैठक में आगामी दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव को लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों का एक्सरसाइज करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी को बूथ की जिम्मेदारी देने का भी निर्णय लिया गया। उपचुनाव में बढ़ते हुए बिजली बिल, अपराध एवं महंगाई को मुद्दा बनाकर पंपलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार करने कांग्रेस के पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।
इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा हाल ही मे वार्ड परिसीमन का प्रकाशन किया गया, जिसका अवलोकन करके जरूरत के हिसाब से दावा आपत्ति पेश करने की बात भी कही गई। बैठक के पूर्व कारगिल में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। विजय दिवस के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही पूर्व में हुए विधानसभा घेराव के सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शहर कांग्रेस कमेटी की सराहना की। बैठक में मुख्य रूप से विकास उपाध्याय मलकीत सिंह गेंदु, गिरीश दुबे, उधो राम वर्मा, कुलदीप जुनेजा, एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, नंदलाल देवांगन, महेंद्र छाबड़ा, संजय पाठक, शिव सिंह ठाकुर, विशाल शर्मा, आकाश शर्मा सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं पार्षद इस बैठक में शामिल थे।