विधायक मोतीलाल साहू ने शिक्षकों की कमी को लेकर विधानसभा में उठाया सवाल, सीएम साय ने कहा- जल्द भर्ती होगी

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 26 बच्‍चों पर एक शिक्षक होना चाहिए। छत्‍तीसगढ़ में 21 बच्‍चों के बीच एक शिक्षक है। राष्ट्रीय स्तर पर औसत शिक्षकों के मामले में छत्तीसगढ़ बेहतर स्थान पर है। राज्‍य में जहां पर शिक्षक नहीं है, वहां युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है, इससे इस समस्‍या का समाधान हो जाएगा। इसके बाद शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रश्‍नकाल में रायपुर के स्‍कूलों में शिक्षकों की संख्‍या को लेकर सवाल हुआ। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने कहा, मेरे क्षेत्र में 90 स्‍कूल हैं, जिनमें से अधिकतर स्‍कूलों में शिक्षकों की कमी है। कई स्‍कूल हैं, जो शिक्षक विहीन हैं। माना में एक स्‍कूल में केवल दो शिक्षक हैं। उन्‍होंने पूछा कि रायपुर के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में मानक के आधार पर शिक्षकों के भरे एवं रिक्त पदों की संख्या कितनी है। रिक्त पदों पर नियमित भर्ती के लिए शासन क्या प्रयास कर रहा है और रिक्त पदों पर भर्ती कब तक शुरू की जावेगी? स्‍कूल शिक्षा विभाग की जिम्‍मेदारी संभाल रहे मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने कहा, रायपुर जिला में 7 हजार 939 शिक्षकों के पद हैं, इनमें 1 हजार 954 पद खाली हैं। साय ने बताया कि पदोन्नति अंतर्गत भरे जाने वाले पदों में पदोन्नति की कार्यवाही प्रचलन में है। सीधी भर्ती के रिक्त पदों में नियमित भर्ती के लिए समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। अजय चंद्राकर ने कहा कि ऐसे कितने स्‍कूल हैं, जहां अतिरिक्‍त शिक्षक हैं। साय ने कहा कि अभी यह दे पाना संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *