हायर सेकेंडरी स्कूल औराईमुड़ा में गुरु पूर्णिमा का आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। भारतीय संस्कृति में गुरु का अत्यधिक महत्व पौराणिक काल से ही है ,इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भारतीय संस्कृति अनुसार स्कूलों में गुरु पूर्णिमा आयोजित करने का आदेश था, जिसका पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औराईमुड़ा में विद्यालय परिवार में नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सभी व्याख्याता शिक्षकों की उपस्थिति में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन किया गया ,सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा की तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खड़े हो कर अपने गुरुओं के लिए गुरु वंदना किया यह अवसर सभी शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों के लिए एक भाव पूर्ण अवसर था, फिर बारी-बारी से छात्र-छात्राओं ने अतिथियों के साथ समस्त गुरुओं का माला पुष्प गुच्छ अर्पण कर अपनी भावनाएं प्रकट की, छात्र-छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा के बारे में अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए,सभी वक्ताओं ने गुरु की महिमा का गुणगान किया ,भगवान राम,कृष्ण,एवं उनके गुरुओं के बारे में बताया गया,गुरु की महत्व पर सभी व्यक्तियों ने विस्तार से अपने विचार रखें,इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक घनश्याम राठिया, छूमुक लाल कुराल, सहस राम चौहान विद्यालय परिवार से संतोष पांडे, सुशील पटेल,विजया पंडा, सीता नायक,नम्रता गुप्ता ,प्रतिभा सिंह,जगत राम बारे फागुलाल रात्रे ,अजय कुमार,गोकर्ण दास वैष्णव,महंत जी उपस्थित थे। इस समारोह के प्रभारी बिजया पंडा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *