रसोईया विकास महासंघ के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में शामिल हुए भूपेश बघेल

Spread the love

सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा -100 दिनों के अंदर मानदेय 50 प्रतिशत बढ़ाने का वादा भूल गई भाजपा सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश रसोईया विकास महासंघ का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन रायपुर शहर के इनडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में आज आयोजित किया गया था। जिसमे हजारों की संख्या में अलग अलग जिला से रसोईया साथी शामिल हुए। महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी शामिल हुए। इस अवसर पर सुशील सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण निर्माण कर्मकार मंडल ने बताया कि सरकार की वादा खिलाफी और दमन के खिलाफ रसोईया साथियों के द्वारा महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री भूपेश बघेल जी जब इस प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष थे तब से लेकर आज तक रसोईया साथियों का साथ देते आए हैं। भाजपा की सरकार 15 साल सत्ता में थे तब भी मात्र 200 मानदेय में वृद्धि कर वादा खिलाफी किए थे। जबकि श्री भूपेश बघेल की सरकार ने 800 रुपए की बढ़ोतरी कर रसोईया साथियों का सम्मान बढ़ाया था। श्री भूपेश बघेल जी ने कहा की हम रसोईया साथियों के हक की लड़ाई मे सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे और मैं इस बात के लिए कृत संकल्पित हूं। श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में वादा किए थे की जब हम सरकार में आयेंगे तब 100 दिनों के अंदर आप लोगों का 50 प्रतिशत मानदेय में वृद्धि करेंगे, लेकिन आज साय साय की सरकार को 211 दिनों से ऊपर हो चुका है और किए गया वादे को पूरा नही किया गया। वास्तविक में यह झूठी सरकार है और इनके राज में गरीब, मजदूर, अल्पवेतन भोगी कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं है। आज यह महासम्मेलन रायपुर संभाग में संपन्न हुआ आगे चार संभाग में और होना है ।इस आयोजन में मुख्य रूप से श्री गिरीश देवांगन, सुशील सन्नी अग्रवाल, धनंजय पदमवार, सीमा पदमवार, लता साहू, संता पटेल, हेमंत नाग, हरिहर दास मानिकपुरी, अभिषेक बोरकर सहित हजारों की संख्या में रसोईया साथी सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *