शेयर मार्केट में लाभ दिलाने की लालच देकर 18.56 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव। लोगों को रातों रात अमीर बनाने वाले कई गिरोह पूरे देशभर सक्रिय है और हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना ही लेती है। वैसी एक घटना कोंडागांव से आ रही है। यतिन्द्र पाटेल पिता रूमनाथ पटेल उम्र २८ वर्ष निवासी कोण्डागांव ने थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे शेयर मार्केट में लाभ दिलायेगा कहते हुए शुरूवात में कुछ लाभ दिलाकर झांसे में लिया और फर्जी डिमेट एकांउट खुलवाकर 18 लाख 56 हजार रूपये का धोखधड़ी की। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक १९३/२०२४ धारा ४२०, ४६५, ४६७, ४६८, ४७१, ३४ भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार कोण्डागांव के द्वारा निर्देश दिया गया कि आरोपीगणों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश कुमार डाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार एवं सायबर सेल प्रभारी डीएसपी सतीष भार्गव के मार्ग दर्शन में सायबर सेल की मद्द से अपराध से संबंधीत समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया गया एवं अवलोकन पश्चात् थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल के दो टीम तैयार कर प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपियों के पता तलाश हेतु टीम गुना, होसंगाबाद, भोपाल एवं आसपास के जगहों पर टीम के द्वारा लगातार ०३ दिवस तक रेकी किया गया एवं आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आरोपीगणों से पुछताछ किया गया आरोपीगणों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लाया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक गुलाब टण्डन, प्रधान आरक्षक ०२ देवार्चन सिदार, आरक्षक ६३५ छेदीलाल नेताम, आरक्षक ५५७ प्रभुराम नेताम एवं सायबर सेल कोण्डागांव से प्रधान आरक्षक लुमन भण्डारी, आरक्षक ८०८ बिजू यादव का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ काबरे पिता विजय सिंह काबरे उम्र २५ वर्ष निवासी साई दर्शन कॉलोनी म.नं.- सी-५३ हरदा बायपास होसंगाबाद जिला नर्मादापुरम (म.प्र.), नितेश वर्मा पिता गोविन्द वर्मा उम्र २४ वर्ष निवासी प्रियदर्शनिय कॉलोनी बागमुगलिया भोपाल (म.प्र.), कुलदीप शिलावट पिता श्री संतोष शिलावट उम्र २७ वर्ष निवासी म.नं.-१२० आकृति एक्वासिही ११ मिल थाना मसरोध जिला भोपाल (म.प्र.) ०४. उदीत शिलावट पिता श्री संतोष शिलावट उम्र ३० वर्ष निवासी म.नं.-१२० आकृति एक्वासिही ११ मिल थाना मसरोध जिला भोपाल
आरोपीगणों से जप्त सामाग्री
स्कूटी- ०१ नग, एचपी कम्पनी का लेपटॉप – ०२ नग, आई फोन – ०२ नग, विवो कम्पनी का मोबाईल – ०१ नग, आईटेल कम्पनी मोबाईल – १० नग, समसंग कम्पनी का मोबाईल – ०२ नग, वनप्लस कम्पनी का मोबाईल – ०३ नग,एमआई कम्पनी का मोबाईल – ०१ नग, नोकिया मोबाईल – ०२ नग, घटना में प्रयुक्त अलग- अलग खातों के डेबिट कार्ड – ०८ नग जिनकी किमती लगभग – ७० हजार रूपये है।