बीकाम परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रा ने लगाई फांसी
भिलाई। परीक्षा में सेप्लीमेंट्री आने पर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि ग्राम परसदा निवासी ललिता साहू 19 वर्ष बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वार्षिक परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर कई दिनों से परेशान चल रही थी। शुक्रवार को परिवार के लोग काम पर गए थे ,बड़ी बहन सिलाई-कढ़ाई सीखने पास में गई थी। घर पर ललिता अकेली थी। दोपहर 1.30 बहन घर वापस आई और बच्चे को खिलाने में जुट गई। इस दौरान ललिता अपने कमरे में चली गई। शाम 4 बजे उसकी मां काम से लौट आई। ललिता के बारे में पूछकर कमरे में गई। तब कमरे में ललिता कमरे में फंसी पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुची। घटनास्थल से एक सुसायडल नोट भी मिला है। जिसमें लिखा कि मां मुझे माफ करना, मैं गलती कर रही हूं।
लकवा ग्रसित ने लगाई फांसी
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि शिव नगर वार्ड निवासी कैलाश सागर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर पर बीती रात पत्नी खाना खाकर सोई हुई थी। दोनों पति पत्नी एक ही कमरे में सोए हुए थे। सुबह पत्नी उठकर देखा तो कैलाश फांसी पर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुची पुलिस ने शव कका पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। कैलाश लकवा बीमारी से पीड़ित था।