शाला प्रवेश उत्सव में पहुंचे सांसद राधेश्याम राठिया, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से लगाए कठहल का पौधा

Spread the love

घरघोड़ा(गाैरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन के मुख्य अतिथि राधेश्याम श्याम राठिया ने सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राधेश्याम राठिया ने बच्चों को तिलक लगकर स्कूल मे स्वागत किया साथ ही सांसद राठिया ने प्रवेशी छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक, बस्ता बांटा। मंच से सांसद राठिया ने अपने उद्बोधन मे शाला प्रवेशी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी और लगातार स्कूल जाने को लेकर प्रेरित किया। अपने उदबोधन मे रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पढ़ाई की तारीफ करते हुए कहा जिस तरह कठनाई भरे दौर से गुजरते हुए ओपी चौधरी ने पढ़ाई के माध्यम से आईएस से लेकर वित्त मंत्री तक सफर बताते हुए छात्रों के लिए मार्गदर्शक बताया। साथ ही ख़ुशी पटेल आत्मानंद स्कूल की छात्रा को शुभकामनायें दी। उक्त कार्यक्रम के दौरान सांसद महोदय के द्वारा श्रेया बंजारा जो पुर्ण रूप से विकलांग है को ट्राई सायकल वितरण किया गया साथ मे दिब्याग बच्चो को भी गिफ्ट देकर सम्मान किया गया l घरघोड़ा के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के 10 वी की छात्रा खुशी पटेल ने बोर्ड परीक्षा में 97.5 प्रतिशत लाकर पूरे छ ग के टॉप 10 में 8 वा रेंक हासिल कर पूरे रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है को भी सांसद राठिया के द्वारा सम्मान कर उज्वल भाविष्य की शुभकामनाएं दिये l
कार्यक्रम के अंतिम मे सांसद राठिया ने यूथ सेंटर मे ‘ एक पेड़ माँ के नाम’ से कठहल का पौधा लगाया।वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता सुनील ठाकुर एवं झरना ठाकुर ने अपनी पुत्री प्रियंबदा ठाकुर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मेप्रा शाला मे स्कूल मे न्योता भक्ता का आयोजन कराया गया जिसमे स्कूली छात्रों व अतिथियों के लिए खीर पूड़ी की व्यवस्था किया गया था।कार्यक्रम मे राधेश्याम राठिया सांसद लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ सहोद्रा राठिया जनपद अध्यक्ष घरघोड़ा अरुणधर दीवान जिला महामंत्री रायगढ़ नरेश पंडा जिला उपाध्यक्ष सुशीला ठाकुर वरिष्ठ महिला नेत्री शिव शर्मा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस राजेश पटेल विजय डनसेना नवल राठिया विकाश केशरवानी नंद कुमार डनसेना एसडीएम घरघोड़ा विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्कूली शिक्षक व छात्रगण और पत्रकार गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *