आयुष और कीर्ति को मिला सीएससीएस प्लेयर ऑफ़ द ईयर का आवार्ड
CSCS ANNUAL AWARDS : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राज्य एवं जिला स्तर कि आयोजनों में वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलािड़यों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। सभी आयु वर्गों तथा फार्मेट के लिए विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किए गया। जिसमें पुरुष वर्ग में आयुष पांडे और महिला वर्ग में कीर्ति गुप्ता को प्लेयर द ईयर के आवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन 5 जुलाई शुक्रवार को उमरीया रायपुर में किया गया । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संघ से संबद्ध खिलाडियों के बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित करने के लिए वार्षिक पुरस्कार समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया।
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कि्रकेटर के रुप में पुरुष वर्ग में सीएससीएस प्लेयर ऑफ द ईयर का आवार्ड बल्लेबाज आयुष पांडे को दिया गया। आयुष ने सत्र में 4 अर्धशतक और तीन शतक लगाकर 913 रन के साथ शीर्ष स्कोर रहे। महिला वर्ग में कीर्ति गुप्ता प्लेयर ऑफ द ईयर रहीं। उन्होंने वनडे मैच में सर्वाधिक 487 रन बनाए और 11 विकेट लिए तथा टी-20 में 182 रन और 7 विकेट लिए और शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार अर्धशतक और एक शतक लगाए।
ये हुए सम्मानित
सीएससीएस का प्रतिनिधित्व करने वाले आईपीएल प्लेयर शशांक सिंह और अजय मंडल, वर्ष का श्रेष्ठ जिला प्लेट ग्रुप में जिला क्रिकेट संघ कांकेर और एलिट ग्रुप में क्रिकेट संघ बिलासपुर, उच्चतम रन बनाने वालों में पुरुष वर्ग से रणजी ट्रॉफी में अमनदीप खरे 502 रन, विजय हजारे एक दिवसीय मैच में सुशांत सिंह 450 रन, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अमनदीप खरे 212 रन, सीके नायडू ट्रॉफी में आयुष पांडे 835 रन, मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एक दिवसीय में आदित्य सिंह 106 रन, कूच बिहार ट्रॉफी में विकल्प तिवारी 407 रन, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में प्रथम याचक 424 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अमिया मोरे 362 रन और राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में अयान वीर सिंह भाटिया 195 रन शामिल हैं। उच्चतम विकेट लेने वालों में पुरुष वर्ग में रणजी ट्रॉफी में एम रवि किरण 25 विकेट, विजय हजारे एक दिवसीय मैच में शुभम सिंह 11 विकेट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजय मंडल 9 विकेट, सीके नायडू ट्रॉफी में वरुण सिंह भुइये 22 विकेट, मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी एक दिवसीय में दीपक यादव 15 विकेट, कुच बिहार ट्रॉफी में वरुण सिंह भुइये 18 विकेट, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में वरुण सिंह भुइये 21 विकेट, विजय मर्चेंट ट्रॉफी में धनंजय नायक 25 विकेट, राज सिंह डुंगरपुर ट्रॉफी में आयुष त्रिवेदी 14 विकेट, उच्चतम रन बनाने वालों में महिला टीम से सीनियर वूमेंस एक दिवसीय मैच में कृति गुप्ता 293 रन, सीनियर वूमेंस टी-20 में मनप्रीत कौर 137 रन, वूमेंस अंडर-23 वन डे में कृति गुप्ता 194, वूमेंस अंडर-23 टी-20 में कृति गुप्ता 128 रन, वूमेंस अंडर-19 वनडे में मानश्री मौर्य 98 रन, वूमेंस अंडर-19 टी-20 में मनसा साव 85 रन, वूमेंस अंडर-15 वनडे में चांद चेलक 147 रन, उच्चतम विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ियों में सीनियर वूमेंस वनडे में उर्मिला हरिना 8 विकेट, सीनियर वूमेंस टी-20 में प्रांशु प्रिया धंसन 7 विकेट, वुमेंस अंडर-23 वनडे में मनस्वी निर्मलकर 6 विकेट, वुमेंस अंडर-23 टी-20 कृति गुप्ता 6 विकेट, वुमेंस अंडर-19 वन डे साक्षी शुक्ला 13 विकेट, वुमेंस अंडर-19 टी-20 तान्या बेरिया 7 विकेट, वुमेंस अंडर-15 वन डे ऋषिका श्रीवास्तव 11 विकेट, अंतर जिला 2023 में उच्चतम रन बनाने वालों में अंडर-14 में प्लेट ग्रुप से अनमोल द्विवेदी और एलिट ग्रुप से आयुष तोड़ेकर, अंडर-16 में प्लेट ग्रुप से अनमोल द्विवेदी और एलिट ग्रुप से आदित्य वर्मा, अंडर-19 में प्लेट ग्रुप से उत्कर्ष ठाकुर और एलिट ग्रुप में यश कुमार वर्धा, सीनियर ग्रुप में प्लेट ग्रुप से राहुल कुमार सिंह और एलीट ग्रुप में आदित्य सिंह, सीनियर टी-20 में प्रभात आनंद और एलीट ग्रुप से शशांक चंद्राकर, अधिकतम विकेट लेने वालों में अंडर-14 में प्लेट ग्रुप से लवकेश यादव और एलीट ग्रुप से आयुष द्विवेदी, अंडर-16 में प्लेट ग्रुप से आयुष द्विवेदी और एलीट ग्रुप से मीत कुकरेजा, अंडर-19 में ओम कोसले और एलीट ग्रुप से निखिल शर्मा, सीनियर ग्रुप में सुधांशु वर्मा और एलीट ग्रुप से शशांक तिवारी, सीनियर टी-20 में प्लेट ग्रुप से धनंजय नायक और एलीट ग्रुप से देव आदित्य सिंह, सपोर्ट स्टाफ अवार्ड में आउटस्टैंडिंग अंपायर नितिन काथवार, आउटस्टैंडिंग स्कॉलर विनोद देवघरे, आउटस्टैंडिंग फिजियो डॉक्टर आकाशदीप बादल, आउटस्टैंडिंग स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच मनीष राठौर और आउटस्टैंडिंग कोच टी सुधींद्र शामिल है।