अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घरघोड़ा न्यायालय में मना योग दिवस

Spread the love

घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर,छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देश पर तहसील विधिक सेवा समिति घरघोड़ा द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में योग दिवस आयोजित किया गया। घरघोड़ा के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा के मुख्य आतिथ्य पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य योग शिक्षक श्रीमती विजया पंडा द्वारा योग कराया गया । इस अवसर पर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने सभी उपस्थित न्यायालय कर्मचारी एवं अधिवक्तागण को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हम सबके लिए अत्यंत प्रसन्नता का दिन है भारत की योग पद्धति को विश्व में सराहा जा रहा है तथा लोगों में योग के प्रति जागरूकता हुई है ,योग करने से मनुष्य के शारीरिक एवं मानसिक विकार दूर होते हैं तथा कार्य करने में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। आज के कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ घरघोड़ा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें स्थानीय न्यायलयीन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। आज के कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश द्वय श्रीमती चंद्रकला साहू श्रीमती काम्या अयर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सहित अधिवक्ता गण एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *