टी-20 वर्ल्ड कप : दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 में अमेरिका को 18 रन से हराया
नॉर्थ साउंड। दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के ग्रुप दो के अपने शुरुआती मैच में अमेरिका को 18 रन से शिकस्त दी। ग्रुप चरण के सभी मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
अमेरिकी टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाकर हार गई। पहली बार टूर्नामेंट के नॉकआउट में खेल रही अमेरिका की टीम की दाद देनी होगी जो एंड्रीयस गौस (नाबाद 80 रन) के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देने की स्थिति में पहुंच गई थी लेकिन उसे दूसरे छोर पर विकेट गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा। ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (74 रन) ने धमाकेदार अर्धशतक और कप्तान एडेन मार्कराम (46 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 60 गेंद में 110 रन की साझेदारी की। अंत में हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की नाबाद साझेदारी निभाई।