अजय सिंह यादव ने संभाला एनटीपीसी तलईपल्ली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। एनटीपीसी तलईपल्ली के महाप्रबंधक श्री अजय सिंह यादव ने 3 जून, 2024 से परियोजना प्रमुख के रूप में तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना का कार्यभार संभाला। श्री अजय सिंह यादव ने वर्ष 1989 में जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से मकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कि है व उसी वर्ष एनटीपीसी के साथ एक्सेक्यूटिव ट्रेनी (ईटी) के रूप में अपनी यात्रा शुरू की। एनटीपीसी के साथ उनका 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है, अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने सीसी-ईओसी, कोरबा, अंता, खरगोन जैसी अन्य एनटीपीसी परियोजनाओं में अपनी सेवाएँ दी हैं।
उन्होंने एनटीपीसी के कॉरपोरेट प्लैनिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में भी काम किया है। श्री अजय सिंह यादव के पास ईंधन प्रबंधन, प्रचालन, अनुरक्षण, सी&आई जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव है। श्री अजय सिंह यादव ने अपने व्यापक कार्य व अनुभव से कंपनी व देश कि ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम योगदान दिया है। एनटीपीसी तलईपल्ली के परियोजना प्रमुख के रूप में, उनका लक्ष्य कंपनी के आंतरिक और बाहरी हितधारकों व एनटीपीसी से जुड़े आम जनमानस की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरे करने का है।