छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा ‘समर कैंप’
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। शासकीय कन्या माध्यमिक शाला घरघोड़ा में प्रशासन के निर्देशानुसार शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतु समर कैंप 2024 का आयोजन 20मई से 30 मई2024 तक किया जा रहा है।जिला प्रशासन रायगढ़, शिक्षा विभाग रायगढ़ के निर्देश में जारी सकारात्मक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन विद्यालय के द्वारा किया गया।प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुंदरमणि कौंध प्रभारी संकुल प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में समर कैंप का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जा रहा है।समर कैंप के प्रथम दिवस में योग शिक्षा एवं उसके महत्व बतलाते हुए योग करवाया गया साथ ही छात्राओं को स्थानीय ए टी एम का अवलोकन करवाया गया जिसमें शिक्षक विजय पंडा द्वारा निकासी जमा सहित अन्य तकनीकी प्रणाली से उन्हें अवगत करवाया गया।जिसको लेकर छात्राओं में उत्साह का वातावरण बना । अंग्रेजी लेखन हेतु विद्यालय द्वारा कागज पेंसिल रंगीन पेंसिल छात्राओं को नि:शुल्क प्रदान कर अभ्यास कार्य करवाया गया।समर कैंप को सफल बनाने में शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक सी ए सी ज्योति खलखो सहित शिक्षक विजय पंडा ने जिला प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं के हित में जारी शेड्यूल को क्रियान्वयन करने की कार्ययोजना तैयार करते हुए स्थानीय कला संगीत लेखन से जुड़े कलाकारों को छात्र हित में आमंत्रित किया है।छात्राओं को पौष्टिक अंकुरित चने का वितरण भी किया गया। पालकों ने भी सराहना करते हुए कहा शासकीय विद्यालयों में आयोजित समर कैंप से अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सकारात्मक परिणाम मिलेगा।