मीसा बंदियों के लिए सम्मान निधि जारी, सरकार ने दिए 35 करोड़ 42 लाख रुपए

Spread the love

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मीसा बंदियों को सम्मान निधि देने के लिए राज्य सरकार ने राशि जारी कर दी है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में यह सम्मान निधि रोक दी गई थी। इसके बाद मामला कोर्ट में भी गया था। लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक एरियर्स एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024 में भुगतान के लिए जिला कलेक्टर्स को 35 करोड़ 42 लाख 68 हजार रुपए की राशि का आबंटन सौंपा गया है।


सबसे अधिक राशि दुर्ग जिले को
लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि के भुगतान हेतु जिला कलेक्टर्स को जारी आबंटन में से जिला दुर्ग को 8 करोड़ 22 लाख 12 हजार, रायपुर को 6 करोड़ 65 लाख 26 हजार, राजनांदगांव को 73 लाख 78 हजार, बिलासपुर को 3 करोड़ 90 लाख 60 हजार, बस्तर को 35 लाख 65 हजार, सरगुजा को 1 करोड़ 39 लाख 50 हजार, जांजगीर-चांपा को 1 करोड़ 73 लाख 91 हजार, रायगढ़ को 92 लाख 7 हजार, जशपुर को 79 लाख 5 हजार, धमतरी को 2 करोड़ 74 लाख 66 हजार, महासमुंद को 65 लाख 10 हजार, बलौदाबाजार को 55 लाख 80 हजार, बेमेतरा को 27 लाख 90 हजार, बालोद को 44 लाख 2 हजार और मुंगेली जिले को 65 लाख 72 हजार रुपए की राशि आबंटित की गई है। इसी प्रकार जिला बलरामपुर को 15 लाख 50 हजार रूपए, दंतेवाड़ा को 7 लाख 13 हजार रूपए, कबीरधाम जिले को 38 लाख 75 हजार रूपए, कोरिया जिले को 44 लाख 95 हजार रुपए, कांकेर जिले को 29 लाख 45 हजार रुपए, कोरबा जिले को 51 लाख 15 हजार रुपए, सूरजपुर जिले को 35 लाख 65 हजार रुपए, गरियाबंद जिले को 18 लाख 60 हजार रुपए, बीजापुर जिले को 9 लाख 30 हजार रुपए, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले को 23 लाख 25 हजार रुपए, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले को 46 लाख 50 हजार रुपए, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को 62 लाख रुपए और जिला सक्ती को 1 करोड़ 55 लाख 31 हजार रुपए की राशि आबंटित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed