हार्दिक पांड्या के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

मुंबई। आईपीएल- 2024 के बीच क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ कारोबार में धोखा देने के आरोप में सौतेले भाई वैभव पांड्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारीयों के अनुसार 37 वर्षीय वैभव पंड्या ने मुंबई स्थित एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये की हेराफेरी की, जिससे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को नुकसान हुआ है।

बता दे की हार्दिक-क्रुणाल के साथ मिलकर वैभव ने साल 2001 में पॉलिमर बिजनेस की शुरुआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की जहां 40-40 फीसदी हिस्सेदारी थी तो वहीं वैभव के पास 20 फीसदी की हिस्सेदारी थी। साझेदारी की शर्तों के अनुसार कंपनी में होने वाला मुनाफा भी इसी हिस्सेदारी के अनुसार बांटा जाना था। वहीं वैभव ने बिजनेस में हुए प्रॉफिट को हार्दिक और क्रुणाल को देने की जगह पर एक अलग कंपनी बनाने के साथ उसमें इन्वेस्ट कर दिया। इसके चलते हार्दिक और क्रुणाल को लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब इस बात की जानकारी होने के बाद हार्दिक-क्रुणाल ने वैभव के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया और उनकी शिकायत के आधार पर मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed