अपनी नाकामियां छिपाने छत्तीसगढ़ की जनता को मूर्ख समझ रहे मोदी

Spread the love

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर जमकर निशाना साधा और कहा, छत्तीसगढ़ में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि महंगाई लोगों को समझ में नहीं आ रही है, इसका तात्पर्य है यह है कि बस्तर के जो भोले भाले आदिवासी हैं वह नासमझ हैं। वे अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जनता को मूर्ख कह रहे हैं। 100 दिन में महंगाई कम करने के वादे के साथ सत्ता में काबिज हुए और जब से सत्ता में भाजपा की सरकार आई है, तब से लगातार दैनिक जीवन की वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

बेलगाम महंगाई ने जनता की रीढ़ की हड्डी तोड़ रखी है। बेलगाम महंगाई से आज रसोई में संकट छाया हुआ है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है और महंगाई आसमान छू रही है। ग्रामीण भारत के गंभीर संकट से जूझने के साथ ही असमानता चरम पर पहुंच चुकी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। भारतीय अर्थव्यवस्था में जितनी भी खतरे की घंटियां बज रही हैं, वे केवल प्रधानमंत्री मोदी को ही नहीं सुनाई दे रही हैं। उनके कार्यकाल में भारत में बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। महंगाई आसमान छू रही है। कई क्षेत्रों में गिरावट आई है। ग्रामीण भारत गंभीर संकट से जूझ रहा है और असमानता चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed