भाजपा दे रही 400 पार का नारा, अपने ही नेताओं पर नहीं भरोसा

Spread the love

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा, प्रजातंत्र में दलबदल को कभी भी सम्मानजनक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाता, इसलिये देश के संविधान में दलबदल कानून बनाया गया है। वर्तमान में केंद्र और प्रदेश में शासक पार्टी के रूप में भाजपा के द्वारा कांग्रेसियों को भय, प्रलोभन एवं डरा धमका कर विशेष अभियान चलाकर दलबदल कराये जा रहे हैं, जो अत्यंत ही गैर प्रजातांत्रिक और निंदनीय है। भाजपा 400 पार का नारा दे रही है, परंतु उसे अपने ही कार्यकर्ताओं और नेताओं पर भरोसा नहीं है। अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा में प्रवेश करा कर दलबदल करा रही है। भाजपा प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर दलबदल अभियान समिति का गठन करके यह घोर अनुचित कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, पूरे देश एवं प्रदेश में हजारों ऐसे मामले आये हैं, जिसमें सरकार की संवैधानिक संस्थाओं ईडी, सीबीआई, आईटी आदि के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं पर झूठे मुकदमे एवं झूठे आरोप में फंसाने या विभिन्न पदों का प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर दलबदल कराये जा रहे हैं। देश के इतिहास में कभी भी इतने बड़े पैमाने पर दलबदल नहीं हुआ है।

भाजपा द्वारा बड़े पद पर आसीन राजनेताओं से लेकर पंचायत एवं बूथ स्तर तक के लोगों को डरा धमका कर उन्हें पार्टी छोड़ने और भाजपा प्रवेश करने पर मजबूर किया जा रहा है।
अपने आपको सिद्धांतों एवं आदर्श पर चलने वाले पार्टी के रूप में प्रचारित करते नहीं थकते और सत्ता हासिल करने के लिये स्तरहीन राजनीति करने पर उतारू हो गये हैं। डरा धमका कर या प्रलोभन देकर मजबूर करके दलबदल कराना घोर अप्रजातांत्रिक एवं निंदनीय कृत्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed