दिल्ली की पहली जीत, चेन्नई की पहली हार
विशाखापट्टनम। कप्तान ऋषभ पंत (51 रन) ने अर्धशतक जड़कर लय हासिल की। पिछले दो मैच गंवाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर इस सत्र में अपना खाता खोल लिया। दिल्ली के लिए डेविड वार्नर (52 रन) और पृथ्वी शॉ (43 रन) ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 191 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी। यह सीएसके की इस सत्र में तीन मैच में पहली हार है। वॉर्नर ने आईपीएल करियर का 62वां अर्धशतक लगाया। वहीं, वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी की। वॉर्नर और गेल दोनों ने टी20 में 110-110 बार 50+ का स्कोर किया है। वहीं, विराट कोहली 101 50+ के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पृथ्वी का कैच धोनी के टी20 कॅरियर का बतौर विकेटकीपर 300वां शिकार रहा। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं।
उनसे पहले किसी ने ऐसा नहीं किया है।