रसेल और सॉल्ट के बाद हर्षित की गेंदबाजी से जीता केकेआर
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराकर अपना अभियान जीत से शुरू किया। विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट (54 रन) के संयमित अर्धशतक के बाद आंद्रे रसेल के 25 गेंद में तूफानी नाबाद 64 रन के बाद हर्षित राणा की अंतिम ओवर में की गई शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत मिली।
केकेआर ने जहां धीमी शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाए। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन की आठ छक्कों जड़ित 63 रन की अर्धशतकीय पारी से जीत के करीब पहुंचकर 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना पायी। क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। 19वें ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 196 रन था और जीत के लिए छह गेंद में 13 रन की जरूरत थी जिसे आराम से बनाया जा सकता था।
पर हर्षित राणा (तीन विकेट) ने अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए शाहबाज और क्लासेन दोनों के विकेट झटककर महज आठ रन दिए तथा अपनी टीम को विजेता बनाया।