आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर, एसएसपी और रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Spread the love

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए  16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने पश्चात् जिला दण्डाधिकारी रायपुर गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में फ्लैग मार्च राजधानी में निकाला गया।आयुक्त नगर निगम अविनाश मिश्रा,जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों सहित प्रशासनिक अमला एवं रायपुर पुलिस के सैकड़ों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इन क्षेत्रों में निकाला गया फ्लैग मार्च

रूट क्रमांक 1 – पुलिस लाइन धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, डीआरएम ऑफिस, शिवानंद नगर, मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी, पड़ाव गुढ़ियारी, थाना के सामने, भारतमाता चौक, जगन्नाथ चौक, होटल पिकाड़ली, यूनिवर्सिटी गेट, एन.आई.टी. गेट, गोल चौक, डीडी नगर रिंग रोड नंबर 1, रायपुरा चौक, सुंदर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, कैलाशपुरी ढाल, नया बस स्टैण्ड भाठागांव, चांदनी चौक, धमतरी गेट पुलिस लाइन वापस।

रूट क्रमांक 2 – पुलिस लाईन धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर चौक, लाल चौक, नारायणा हॉस्पिटल, मण्डी गेट अवंति बाई चौक, अनुपम नगर चौक, थाना खम्हारडीह के सामने, अवंति विहार, थाना तेलीबांधा, कटिंग तेलीबांधा तालाब, श्याम नगर चौक, (केनाल रोड़), कटोरा तालाब, आर्क ब्रीज, लालपुर चौक, पचपे़ढी नाका, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक, धमतरी गेट पुलिस लाईन वापस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *