भाजपा की मैजिक हुई खत्म, विरोधियों की छवि बिगाड़ने निकाल रही है पोस्टर : विकास
3 महीने के कामकाज के नाम पर भाजपा के पास केवल पोस्टर : उपाध्याय
रायपुर | रायपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के उसे सोशल मिडिया पोस्ट का जवाब दिया है जिसके जरिए भाजपा इन दिनों कांग्रेस प्रत्याशियों को निशाना बना रही है विकास उपाध्याय ने पलटवार करते हुए भाजपा से सवाल किया है कि 3 महीने के कामकाज बताने के बदले भाजपा अपने विरिधियो की छवि बिगड़ने में लगी हुई है उन्होंने पोस्टर की राजनीति को झूठ पर आधारित करार देते हुए इसे एक चरित्र हनन का हथकंडा करार दिया है, विकास ने भाजपा से सवाल पूछे हैं कि उनके पास 3 महीने में किए गए काम को बताने के लिए क्या कुछ नहीं है ? विकास ने आरोप लगाया है की मुद्दा विहीन भाजपा के पास एजेंडा और काम नही है इस लिए कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है विकास ने आगे साफ किया है कि रायपुर मेरी जन्म स्थल और कर्मस्थली दोनों है यहां की जनता ने मुझे रायपुर पश्चिम की सेवा का मौका भी दिया।
रायपुर की गलियों में मैं खेल कर बड़ा हुआ हूं यहां के स्कूल कॉलेज में पढ़कर मैंने शिक्षा दीक्षा प्राप्त की और यही जानता कि मैं सेवा करता रहूंगा,, रायपुर से मेरा लगाओ मां और बेटे जैसा है,, भाजपा इस बात को भाली भांति जानती है इसलिए मेरे खिलाफ भ्रामक प्रचार कर चरित्र हत्या की कोशिश की जा रही है , भाजपा को हार सामने नजर आ रही है इसलिए वह कामकाज पर नहीं बल्कि जनता का ध्यान भटकने वाले मुद्दों पर काम कर रही है, विकास ने आगे कहा कि शुचिता की राजनीति की बातें करने वाली भाजपा को यह शोभा नहीं देता,, रायपुर की प्रबुद्ध जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी| विकास ने कहा इस तरीके की पोस्ट की ऊंची राजनीति करके हम पोस्टर का जवाब पोस्टर से नहीं देना चाहते ,, हमारा केवल एक सवाल है कि रायपुर में अगर भाजपा ने इतना बढ़िया काम किया है तो संसद को बदलने की जरूरत क्यों पड़ी ?? और रायपुर उनके मजबूत गढ़ है तो वहां अपने एक सरकार के मंत्री को इस्तीफा दिलाकर चुनाव क्यों लड़ना पड़ रहा है ? जाहिर सी बात है रायपुर की जनता का विश्वास बीजेपी पर उठ गया है इस बात को समझ कर भाजपा हर तरीके के हाथकंडे अपना रही है