चंद्रवंशी पैंकरा समाज 16 पाली का वार्षिक सम्मेलन चारभांठा में धूमधाम से संपन्न
घरघोडा(गौरी शंंकर गुप्ता)। घरघोड़ा के ग्राम पंचायत चारभाठा में त्रिदिवसीय चंद्रवंसिय पैंकरा कंवर विकास समिति घरघोडा 16 पाली का वार्षिक सम्मेलन समाज के समस्त अतिथियों, उपस्थित प्रबुद्धजनों,दूर दूर से आये हुए कंवर समाज के सगा भाई बहिनी ,ग्राम चारभांठा के समस्त ग्रामवासीयों की गरिमामय उपस्थिति में झमाझम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति के मध्य सम्पन्न हुआ आपको बताना चाहेंगे कि घरघोडा अनुसूचित क्षेत्र है और घरघोडा क्षेत्र में चंद्रवंसिय पैंकरा कंवर समाज का बहुतयात निवास करते है और समाज को चलाने के लिए हर समाज मे कुछ न कुछ नियम कानून बनाये गए है उसी प्रकार चंद्रवंसिय पैंकरा कंवर समाज तीन दिवसीय सम्मेलन में विस्तार से बताया गया ।
सर्वप्रथम देवधानियों का पुजा अर्चना पश्चात स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन के साथ समाज के नव नियुक्त अधिकारी कर्मचारी, रिटार्यड अधिकारी कर्मचारी, स्व. रोजगार में पदार्पण साथियों का एवं पदोन्नत अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत किया गया साथ ही प्रतियोगी परिक्षाओं में सफल छात्रों का भी सम्मान किया गया सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चे से बुजुर्ग तक को सामाजिक मुख्यधारा में जोड़कर देशहित में कार्य करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजन किया गया कार्यक्रम छत्तीसगढ के पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।